देहरादून
13 जुलाई,2021
300 यूनिट बिजली मुफ्त गारंटी पर, आप उपाध्यक्ष ने जताया दिल्ली सीएम का आभार,कहा महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत – राजिया बेग,आप उपाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकार बनने पर, उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह, हर परिवार को मुफ्त देने की घोषणा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,आप की इस गारंटी से सबसे ज्यादा राहत महिलाओं को मिलेगी। उन्होंने कहा,महिलाओं के उपर घर को चलाने की जिम्मेदारी होती है और आप की 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से उनको बजट में काफी राहत मिलेगी और पुराने बिल माफी से भी एक बड़े वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।
रजिया बेग ने कहा कि, घर के बजट को व्यवस्थित करना महिलाओं का ही काम होता है। उन पर पूरे घर के बजट को सही तरीके से खर्च करने का बोझ होता है। एक महिला को ये अच्छी तरह मालूम होता है कि, उसे कैसे कम खर्च में अपने घर को चलाना है। अब आप की सरकार बनने पर अगर सभी परिवारों को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है तो ,इससे प्रदेश के सभी परिवारों पर आर्थिक बोझ कम पडेगा और गृहणियां अपने बजट को आसानी से व्यवस्थित भी कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने चुनावी जुमला चलाकर बिजली मंत्री द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की और अब वो अपने ही बयान से पलट गए हैं। बिजली मंत्री अब कह रहे ,चुनाव जीतेंगे तो बिजली फ्री करेंगे जो सीधे तौर पर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे जबकि अरविंद केजरीवाल जी ने ,पूरी कैलकुलेशन के बाद 300 यूनिट प्रतिमाह , हर परिवार को मुफ्त बिजली की गारंटी दी है और सब जानते हैं केजरीवाल जी जो बोलते हैं वो करते हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और आप पार्टी में यही फर्क है कि, बीजेपी सिर्फ कोरी घोषणाएं और बयानबाजी करती है ,जबकि आप पार्टी जो वादा करती है उसे धरातल पर उतारने का पूरा कार्य करती है ,और दिल्ली सरकार इसका सबसे बडा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी का हर परिवार को प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क है ,ये आप द्वारा उत्तराखंड के लिए बनाया, एक ऐसा माॅडल है ,जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है। ये सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि वो हकीकत है ,जो सरकार बनते ही सबसे पहले पूरी की जाएगी। जिसकी गारंटी देने अरविंद केजरीवाल खुद देहरादून आए और प्रेस वार्ता के माध्यम से गारंटी दी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओं समेत पूरे उत्तराखंड की जनता को बड़ी राहत मिलेगी । इसके अलावा आने वाले समय में आप ऐसी कई जनहित की योजनाओं को जनता के बीच लाएगी जिससे सीधे तौर पर उत्तराखंड की जनता को लाभ मिलेगा और समृद्ध और विकसित उत्तराखंड की नीव रखेंगे और उन सपनों को पूरा करेंगे जो शहीदों ने देखा था।