मसूरी। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शारीरिक व मानसिक शोषण करने वाला नामदर्ज आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मसूरी पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय लड़की के परिजनों ने मसूरी पुलिस से शिकायत की कि पिछले 05 महीने से हमारा पड़ोसी दिलेर मसीह द्वारा शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा है। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध ’ धारा 354 (क) व 7/8, 9स/10 लैंगिक अपराधो से बालको का सरंक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कर उक्त मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पिंकी पंवार’ की दी गई। जिसके बाद सीओ मसूरी और मसूरी कोतवाल के द्वारा आरोपी को पकड़ने को लेकर टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के मकान पर दबिश दी गई तो अभियुक्त मौजूद मिला आरोपी को दिलेर मसीह पुत्र मुशाशेत (37) निवासी टीकाराम बिल्डिंग मलिंगार लण्ढोर कैन्ट मसूरी देहरादून के घर से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश की जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार – भेजा जेल
RELATED ARTICLES