हरिद्वार 11 जुलाई 2021
हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहॉं दिन दहाड़े हुई करोड़ों की लूट का खुलासा करते हुए हुए पुलिस ने आरोपियों से नकदी और हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस ने लूट में शामिल सचिन और गुड्डु पुत्र संजय निवासी गंगोह जिला सहारनपुर, हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद निवासी जिला बुलंदशहर, हंसराज सैनी और टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, हाल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रूड़की जिला हरिद्वार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कारतूस सहित 315 बोर के दो तमंचे, 11 छोटी-बड़ी धातु की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रूपये नकद, एक बिना नम्बर की स्पेंडर मोटर साइकिल और दो नम्बर प्लेट बरामद हुयी हैं। जबकि लूट का अधिकांश माल अभी बरामद नहीं हो पाया है। शो रूम स्वामी के अनुसार उनके शोरूम से करीब दो करोड़ की लूट हुई है।
लूट में शामिल आरोपी सतीश चौधरी पुत्र महेन्द्र निवासी थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर, अमित उर्म फौली पुत्र किरण पाल निवासी थानाभवन शामली, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम कुरमाली थाना शामली और विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहिणी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।