पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण में सीबीआइ की ओर से दर्ज रिपोर्ट में प्रदेश भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का नाम आने से पार्टी खुद को असहज महसूस कर रही है।
देहरादून, राज्य ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण में सीबीआइ की ओर से दर्ज रिपोर्ट में प्रदेश की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का नाम आने से पार्टी खुद को असहज महसूस कर रही है। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। असहज होने वाली कोई बात नहीं है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े इस स्टिंग प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने अब जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसमें वर्तमान में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत के नाम का भी उल्लेख है। इससे भाजपा खेमे में भी बेचैनी साफ देखी जा सकती है।
पूर्व में अपने दो विधायकों के मध्य छिड़ी जुबानी जंग और फिर हालिया पंचायत चुनाव के दौरान दो विधायकों के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब स्टिंग प्रकरण में मंत्री का नाम आने से पार्टी असहज महसूस कर रही है।