देहरादून
05 जुलाई, 2021
“Jaipur Foot USA के Chief Founder पद्म भूषण डॉ डी0आर0 मेहता, Chairperson श्री प्रेम भण्डारी और HARVARD BUSINESS SCHOOL UK के Member श्री ओ0पी0 चौधरी द्वारा कोराना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के जरुरतमंद लोगों की सहायतार्थ 30 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, पुलिस मुख्यालय में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं श्री अमित सिंह नेगी, सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की उपस्थिति में उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।
इस दौरान श्री अमित सिंह नेगी, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं उक्त संस्था के पदाधिकारियों द्वारा श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से वार्ता कर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की सहायतार्थ चलाए गए “मिशन हौसला” की प्रशंसा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की ।