*रिजर्व पुलिस लाई चम्बा में 15 दिवसीय योग शिविर का समापन, पुलिस एवं पुलिस परिवारों के अलावा हजारों व्यक्तियों ने फेसबुक के द्वारा उठाया लाभ*
टिहरी गढ़वाल
21जून 21
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के साथ ही रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में दिनांक 07/06/2021 से प्रारम्भ किया गया 15 दिवसीय योग एवं आयुर्वेद शिविर का आज श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, टिहरी गढवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढवाल की उपस्थिति में समापन हुआ।
उक्त योग शिविर का शुभारम्भ श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, टिहरी गढवाल के निर्देशन में किया गया था जिसमें मां योग आश्रम, तपोवन, मुनिकीरेती के विख्यात योगाचार्य एवं चिकित्सक श्री अमृतराज एवं उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणयाम, मुद्राएं आदि का अभ्यास पुलिस जनों को कराया गया।
आचार्य द्वारा इस अवधि में स्वस्थ, संतुलित एवं तनाव रहित जीवन शैली के लिये रसोईघर में प्रयोग होने वाली सामग्री से लेकर योग के आठो अंग को सरलीकृत रूप में समझाया गया व सामान्य घरेलू नुस्खों के द्वारा विभिन्न असाध्य रोगों से बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तृत रुप से बताया गया।
जनपद के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के अतिरिक्त हजारों *जनसामान्य के व्यक्ति भी फेसबुक के माध्यम* से इस योग एवं आयुर्वेद शिविर से जुड़कर लाभान्वित हुये।
समापन के अवसर पर योगाश्रम से आये आयुर्वेदाचार्य श्री अमृतराज एवं प्रशिक्षक श्री दीपक गुसांई को एसएसपी टिहरी गढवाल, एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।