देहरादून
19 जून 2021
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एएनसी रजिस्टेªशन, टीकाकरण, प्रसव एवं टीबी, लेप्रोसी, कायाकल्प के साथ ही एचआईवी टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने ए.एन.सी पंजीकरण में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की शत् प्रतिशत् एचआईवी टेस्टिंग सुनिश्चित करें। साथ ही आयरन फाॅलिक एसिड के वितरण के साथ ही प्रसव के पश्चात दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों से कहा कि गर्भधारण, प्रसव तथा टीकाकरण पर अपने अधीनस्थ सीएचसी/पीएचसी सेन्टरों का निरीक्षण भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा बनाये जा रहे हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिएं। बैठक में जिलाधिकारी ने मीजिल्स एवं रोबिला टीकाकरण एवं परिवार नियोजन के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों में अग्रेतर वृद्धि करना सुनिश्चित करें । उन्होंने लिंगानुपात की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्साधिकारियों को सुधार लाये जाने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, मैटरनल डेथ तथा बीसीजी एवं टीटनेस टीकाकरण आदि के लिए विशेष कैम्पन शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एसीएमओ को निर्देशित किया कि वे सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की वर्तमान स्थिति तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 का आय व्ययक विवरण प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज उपे्रती, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ राजीव दीक्षित, डाॅ सुधीर पाण्डेय समेत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।