देहरादून
16 जून 2021
देहरादून रायपुर थानों मार्ग पर बने बड़ासी पुल के एक कोने का पुस्ता टूट गया जिस कारण आने जाने के लिए यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। पुल के टूटने से एक साईकल सवार घायल हो गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि मौके पर चौकी प्रभारी मालदेवता मौजूद है। इस बारे में पुलिस की ओर से पुल के कोने पर जहां से पुस्ता टूटा है, वहा पर पत्थर लगा दिए गए हैं। ताकि कोई भारी वाहन न जा पाए, और हादसा न होने हो।
यह पुल जब से बना है तब से लेकर आज तक पुल विवादों के घेरे में रहा, जिलाधिकारी ने कहा है पुल हादसे की जांच की जाएगी ।