विकासनगर: राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर की टीम ने शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की। विद्यालय के एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने पर मुख्य शिक्षाधिकारी ने राइंका में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जिसके चलते शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र व छात्राओं समेत 104 की जांच की गई।
कोरोना महामारी के चलते पछवादून क्षेत्र में कोविड-19 से संक्रमित केस बढ़ रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा के कोविड-19 से संक्रमित हो जाने के कारण मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून आशारानी पैन्यूली ने विद्यालय में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने शनिवार को विद्यालय खुलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपूर्ण शिक्षक कर्मचारियों, कक्षा 10 व 12 वीं के छात्र और छात्राओं की जांच कराई। इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक व जूनियर रेड क्रॉस समिति के जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह बुटोइया ने सभी छात्र-छात्राओं को महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने समझाया कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं आदि स्लोगन को अमल में लाने की आवश्यकता है। मास्क पहनने, नाक और मुंह को अच्छी तरह ढकने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, बाहर निकलने पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, साथ ही साथ जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने व भीड़ से दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा। जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व डॉ. हिमांशु खेड़ा ने किया। उन्होंने भी शिक्षक व छात्र-छात्राओं को संक्रमण के प्रति गंभीर रहने और सुरक्षा के उपायों पर विशेष सावधानी बरतने को कहा।