*योग ही जीवन का आधार*
काशीपुर
22 जून 2021
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर आन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ दीप प्रजव्लित करके किया गया । दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि शैली नरुला द्वारा किया गया ।
शिविर प्रशिक्षण योगाचार्य दयाशंकर (प्राकृतिक चिकित्सक) द्वारा दिया गया । आयुष मंत्रालय द्वारा नियत किये गये प्रोटोकॉल द्वारा आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया । योगाचार्य दयाशंकर ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से ही जीवन शैली को सुधारा जा सकता है । योग ही जीवन का आधार है ।
ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमति नमिता गुप्ता जी ने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला ।
बुनकरों के स्वरोजगार को बढ़ावा मिले इस आशय से सभी योग साधकों को एक-एक दरी उपहार स्वरूप नमिता गुप्ता जी द्वारा भेंट की गयी । ट्रस्ट *सृजन प्रोजेक्ट* के अंतर्गत नमिता जी चाहती हैं कि लोग योग करने के लिये रेडीमेड मैट का प्रयोग न करके हाथ से बनी दरी का प्रयोग करें, जिससे अधिक बुनकरों को स्वरोजगार मिले ।
शिविर में आदित्य चन्द्र गुप्ता, अनाया नरुला, प्रेमलता मिश्रा, पूनम मंझारिया, रेखा सक्सैना, पुष्पा सैनी, अनीता अग्रवाल, राशि त्यागी, प्रिया त्यागी, मानसी, दर्शिका आदि उपस्थित रहे ।
आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर *आन चैरिटेबल ट्रस्ट* द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ दीप प्रजव्लित करके किया गया । दीप प्रज्वलन आज की मुख्य अतिथि शैली नरुला द्वारा किया गया ।
प्रशिक्षण योगाचार्य दयाशंकर (प्राकृतिक चिकित्सक) द्वारा दिया गया । आयुष मंत्रालय द्वारा नियत किये गये प्रोटोकॉल द्वारा आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया । योगाचार्य दयाशंकर ने बताया कि नियमित योगाभ्यास से ही जीवन शैली को सुधारा जा सकता है । योग ही जीवन का आधार है ।
ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमति नमिता गुप्ता जी ने ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला ।
बुनकरों के स्वरोजगार को बढ़ावा मिले इस आशय से सभी योग साधकों को एक-एक दरी उपहार स्वरूप नमिता गुप्ता जी द्वारा भेंट की गयी । ट्रस्ट *सृजन प्रोजेक्ट* के अंतर्गत नमिता जी चाहती हैं कि लोग योग करने के लिये रेडीमेड मैट का प्रयोग न करके हाथ से बनी दरी का प्रयोग करें, जिससे अधिक बुनकरों को स्वरोजगार मिले ।
शिविर में आदित्य चन्द्र गुप्ता, अनाया नरुला, प्रेमलता मिश्रा, पूनम मंझारिया, रेखा सक्सैना, पुष्पा सैनी, अनीता अग्रवाल, राशि त्यागी, प्रिया त्यागी, मानसी, दर्शिका आदि उपस्थित रहे ।