युवक की लाठी डंडों से लाइव पिटाई
ट्रांज़िट केम्प क्षेत्र में कुछ लोगो द्वारा एक नाबालिक से गाली गलौच व डंडे से मार पीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद थाना पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जाच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
रूद्रपुर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक की पैर व लकड़ी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है। वही वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आते हुए पीड़ित नाबालिक के भाई की तहरीर पर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाच में जुट गया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो 28 जून का है। जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस के मुताबिक रूद्रपुर निवासी एक नाबालिक लड़का ट्रांज़िट कैम्प निवासी नाबालिक लड़की को जनवरी माह में भगा कर ले गया था। परिजनों की तहरीर पर दोनों को बरामद कर आरोपी नाबालिक को जुबिनायल कोर्ट में पेश कर बच्चा जेल भेज दिया था। जिसके बाद वह जमानत में बाहर चल रहा था। 28 जून को वह ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में गया हुआ था। इस दौरान उसे कुछ लोगो द्वारा घेर लिया ओर उसके साथ जम कर पिटाई कर दी। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहा पर उसकी हालत को देखते हुए शुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया जहा पर अभी भी उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के भाई नशीम कुरैसी की तहरीर पर ट्रांज़िट कैम्प पुलिस ने कुलदीप, अभी सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल की घटना 28 जून की है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाच शुरू कर दी है।