टिहरी गढ़वाल
मॉडल स्कूल ललोटना मे हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं गढ़वाल टूरिज़्म के अध्यक्ष श्री महावीर सिहं रांगड , जिला पंचायत सदस्य श्री भोला सिंह परमार , ग्राम पंचायत ललोटना की प्रधान श्रीमति बबीता देवी , वन विभाग के कर्मचारी , पी० डब्ल्यू० डी० के कर्मचारी , विद्यालय के शिक्षक और ललोटना के आमजन उपस्थित थे ।