देहरादून 5 जुलाई 2021
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज प्रमुख वन संरक्षक श्री राजीव भरतरी के नेतृत्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में सड़कों एवं अन्य विकास कार्यों में लंबित वन भूमि हस्तांतरण के मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री को एसोसिएशन ने कार्बेट नेशनल पार्क पर आधारित काफी टेबल बुक भी भेंट की।