देहरादून 13 जुलाई2021
अभी कुछ दिन पहले 9 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपनी किताब ‘मानस मोती’ का विमोचन कराने वाला बाबा ढगी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोप है कि दो दिन पहले तक मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया में प्रचारित करने वाला बाबा शातिर ढग है । जिसे पौने दो करोड़ की ढगी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महेन्द्र रोड़े उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश नामक यह व्यक्ति साधु के वेश बना कर और प्रभावशाली लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में शेयर कर लोगों को प्रभावित करता था। बताया जाता है कि वह ऐसे लोगों की तलाश में रहता था जो आसानी से उसके झांसे में आ जायें। ऋषिकेश के जाने माने जौहरी हितेष पंवार द्वारा पुलिस में की गयी शिकायत के आधार पर कथित बाबा को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है बाबा ने उनकी मानसिक रूप से बीमार पत्नी को झांसे में लेकर 1.75 करोड़ की नकदी और जेवरात ठगे हैं।