हरिद्वार
नैनीताल में तैनात महिला दरोगा ने सड़क पर पड़े घायलों को उठाकर अपनी कार में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने घटना की जानकारी श्यामपुर पुलिस को दी।
नैनीताल में तैनात महिला दरोगा आरती पोखरिया नैनीताल से ऋषिकेश एम्स आ रही थीं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब वह हरिद्वार-नजीबाबाद स्थित लालढांग मोड पुलिया के पास पहुंचीं तो वहां दो बाइकों की टक्कर होने से महिला और पांच माह का बच्चा समेत चार घायल सड़क पर पड़े हुए थे। दरोगा आरती ने सड़क पर पड़े घायलों को देखकर कार रोकी और तुरंत ही घायलों को उठाकर अपनी कार में बैठाया। इसके साथ ही श्यामपुर पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
आरती ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। होश आने पर घायलों की पहचान हुई। इनमें महिला का नाम प्राची पत्नी मयंक, उसका पांच महीने का बेटा और भाई शुभम निवासी कैनाल राजपुर रोड देहरादून हैं, जबकि चौथा मोहन सिंह निवासी फेजीपुर जिला बिजनौर उनका परिचिति है। चारों लोग अलग-अलग बाइकों पर बिजनौर से देहरादून वापस लौट रहे थे। श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि दरोगा आरती की सूचना के बाद बाइकों को थाने में लाया गया। वहीं घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे गई है।