*भूक़ानून-मूलनिवास पर यूकेडी का गैरसैण में अनशन*
चमोली
आज गैरसैण के जी आई सी मैदान में *यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी और ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत शाह* का भूक़ानून को लेकर एक दिवसीय अनशन रहा।
पहाड़ों में बढ़ते अतिक्रमण के विरोध में नए सशक्त भूक़ानून की मांग करते हुए *उमेश खण्डूड़ी* ने कहा कि यदि पहाड़ों को बचाना है तो बाहरवालों द्वारा जमीन की खरीद को रोकना होगा।
मूल निवासी ही जमीन को खरीद सके इसलिए नए भूक़ानून की जरूरत है। *रणजीत शाह* ने कहा कि जब तक मूल निवास प्रमाणित नहीं होगा तब तक सशक्त भू कानून नहीं बन पाएगा।
युवाओं और महिलाओं ने अनशन का पूर्ण समर्थन किया।
युवा अध्यक्षः आकाश पुजारी,ब्लॉक अध्यक्ष(कर्णप्रयाग) विनोद नेगी,संगठन मंत्री दीपक कुमेडी , रोहित खण्डूरी,वीरेंद्र पंवार,सुरेंद्र सिंह,आशा देवी,विमल देवी,सुनीता देवी अनशन में सम्मिलित रहीं।