*भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देकर खाकी निभा रही अपना धर्म*
टिहरी गढ़वाल
कोरोना संक्रमण के तहत श्रीमती तृप्ति भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, तथा क्षेत्रधिकारी नरेंद्र नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जरूरतमंदों की मदद लगातार कर रही है ।
उक्त के क्रम में थाना मुनी की रेती क्षेत्र मैं प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी थाना मुनी की रेती एवं चौकी प्रभारी कैलाश गेट द्वारा स्वामीनारायण आश्रम कैलाश गेट एवं मधुबन आश्रम के सहयोग से 120 जरूरतमंद लोगों को, एवं चौकी प्रभारी भद्रकाली द्वारा 7 व्यक्तियों को भोजन कराया गया ।
इसके अतिरिक्त चौकी ढाल वाला,चौकी भद्रकाली,चौकी बयासी द्वारा जन सहयोग से कुल 06 राशन किट वितरित की गई ।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री कमल मोहन भंडारी,थाना मुनी की रेती
2- उप निरीक्षक श्री अमित कुमार,चौकी प्रभारी कैलाश गेट
3- उप निरीक्षक श्री आशीष कुमार,चौकी प्रभारी ढाल वाला
4- उपनिरीक्षक श्री मदन सिंह रावत,प्रभारी चौकी भद्रकाली
5- उप निरीक्षक श्री मोहन सिंह नेगी,चौकी प्रभारी बयासी