टिहरी गढ़वाल
24 जून 2021
भिलंगना घाटी के जन्दोली भाट गॉव में घंटाकरण देवता के मंदिर के नव निर्माण के शिलान्यास पूजन भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ट के जिला संयोजक दर्शन लाल आर्य व अन्य जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्य कर्ताओं के कर कमलों से किया । इस समारोह में दर्शन लाल आर्य ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा की हमारी बसुधैव कुटम्ब् की सनातन संस्कृति आज पूरे विश्व को दिशा दे रही है। हमारे वेद ग्रन्थ, ऋषि मुनि, गुरुजन व हमारे परिवारिक संस्कार ही हमारी पूंजी है हमें अपने हिंदू धर्म व संस्कृति को बचाने के लिये आगे आना होगा। उन्होंने कहा की उनका ध्येय समाज की सेवा करना है। इस अवसर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह सजवान ने पार्टी की रीति नीतियों को समझाते हुए देश के सामने आ रही चुनोतियों को रखते हुए समाज सेवी दर्शन लाल आर्य के परिवार माता पिता द्वारा लोक संस्कृति के लिए उतराखंड के गांधी स्व इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में दिल्ली व लखनऊ में प्रशंसनीय प्रस्तुति देकर क्षेत्र के साथ राज्य का मान बढ़ाया है।
समारोह में भाजपा के मीडिया प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तेजराम सेमवाल् ने भिलंगना नदी व खतलिंग घाटी के पोराणिक महत्व के साथ क्षेत्र के उपेक्षा के बिषय को रखते हुए कहा कि हमें अपने सामाजिक सरोकारों व संस्कारों के साथ आगे बढ़ना है । अपने संसाधनों से स्वावलंबन आत्म निर्भरता के विभिन्न उपकर्मो से युवाओं को दिशा देनी है। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों के साथ संघर्ष शील जिला पंचायत प्रतिनिधि युवा नेता भजन सिंह रावत ने क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र के बुनियादी मसलों को रखा। उन्होंने कहा कि भिलंगना घाटी की हमेशा उपेक्षा होती रही है। संघर्ष शील युवा नेता नित्या नन्द कोठियाल ने कहा कि हम सबको मिलकर जन समस्यों के लिए संघर्ष कर समाधान निकालना चाहिए। कार्य क्रम का संचालन करते हुए पूर्व प्रधान राजीव सेमवाल् ने बताया कि हमारा गॉव हिंदू परंपराओं व देवमयी संस्कृति का घाटी में अग्र गणय गॉव है।उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए बताया की जब विधायक शक्ति लाल शाह सांसद प्रतिनिधि थे उस समय उन्होंने मेले में एक लाख की घोषणा की थी लेकिन उसके बाद विधायकी का कार्य काल भी अब पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक सांसद प्रतिनिधि वाली घोषणा भी पूरी नही हुई। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता भजराम डंगवाल ने सभी अथितिगणों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती सुलक्षणा देवी, प्रधान कुलदीप जुगत्वण, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजेंद्र ,प्रधान संगठन व ग्राम विकास प्रमुख हरीश बसलियाल, पूर्व प्रधान दिनेश सेमवाल् , विजय लाल भंडारी, प्रेम लाल डंगवाल , टिका राम डंगवाल, प्रदीप डंगवाल, संजय बडोनी,त्रेपन सिंह पंवार, चंद्र प्रकाश सेमवाल्, जगदीश सेमवाल्, गंगा प्रसाद जोशी, मूर्ति राम जोशी, चिरन्जी लाल सेमवाल्, टीटू सेमवाल्, राकेश सेमवाल्, मुकेश सेमवाल्, अर्जुन सिंह राणा, प्रवीन, प्रदीप रावत, राजेश पैनुली, विवेकानंद पैनुली, चिंता मणी पैनुली, कमल नयन पैनुली, कृष्णा नन्द सेमवाल् अक्षय जोशी, आकाश पूर्वाल सहित अनेक गण मान्य व्यक्तियों ने इस देव कार्य क्रम की शोभा बढ़ायी।।