देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले की सुगबुगाहट चल रही थी जिसके बाद आखिरकार सोमवार देर शाम को 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। मुख्य रूप से देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को हटाकर आर राजेश कुमार को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही लंबे समय से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस राधिका झा से ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी हटाकर आईएएस सौजन्य को ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यही नहीं, पिछले महीने ही आईएएस अभिषेक रुहेला को परिवहन निगम के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिन्हें हटाकर अब आईएएस नीरज खैरवाल को परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही सूचना सचिव रणवीर सिंह चौहान को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।