देहरादून। Badhai Do बारिश की हल्की फुहारों के बीच सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल ‘बधाई दो’ की शूटिंग देहरादून में मंगलवार से शुरू हो गई है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अभिनेता राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त शॉट की फोटो शेयर करते हुए प्रशंसकों को बताया है कि यह फिल्म शार्दुल और सुमि की कहानी है। जो इस फिल्म के राजा और रानी हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म की अन्य जानकारी जल्द साझा करने की बात भी कही है। देहरादून समेत आसपास की लोकेशन में 24 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग होनी है। शूटिंग के लिए अभिनेता राजकुमार राव भी देहरादून पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की पटकथा देहरादून निवासी अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है। ‘बधाई हो’ की पटकथा भी अक्षत ने ही लिखी थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। बताया जा रहा है कि ‘बधाई दो’ भी ‘बधाई हो’ की तरह फैमिली कॉमेडी होगी। ‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। इससे पहले वह 2015 में फिल्म ‘हंटर’ बना चुके हैं।कालसी वन प्रभाग के तिमली जंगल से निकले हाथियों के झुंड के गेहूं के खेत में दिख रहे पगमार्क।
इस फिल्म में राजकुमार राव ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो महिला थाने में अकेला पुरुष अधिकारी है। वहीं, भूमि पेडनेकर पीटी टीचर की भूमिका में होंगी। राजकुमार राव इससे पहले फिल्म ‘रूहअफ्जा’ और भूमि पेडनेकर फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की शूटिंग उत्तराखंड में कर चुकी हैं। फिल्म विकास बोर्ड के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही शूटिंग की अनुमति दी जा रही है। शूटिंग के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।
बारिश के बीच शुरू हुई Bhumi Pednekar और Raj Kumar Rao की इस फिल्म की शूटिंग
RELATED ARTICLES