नई टिहरी
मननीय मंत्री विधायी एवं संसदीय कार्य, शहरी विकास, आवास, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले एवं सूचना विज्ञान प्रोधोगिकी उत्तराखण्ड सरकार श्री बंशीधर भगत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर नई टिहरी जिला मुख्यालय पंहुचे। जिला मुख्यालय स्थित टीएचडीसी गेस्ट हाउस के पास सूरी मंदिर प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौध रोपण कर पर्यावरणविद्व स्व0 सुन्दर लाल बहुगुणा को समर्पित किया।
इसके उपरान्त माननीय मंत्री ने जिला कार्यालय सभागार में शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री बंशीधर भगत ने जनपद की सभी नगर पालिकाओं व पंचायतों में डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन, कूडा निस्तारण, डेंगू व जल जनित रोगो से बचाव के दृष्टिगत तैयारियों, नगर पालिका/पंचायत कर्मियों के कोविड टीकाकरण एवं शहरवासियों के टीकाकरण को लेकर गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान समस्त नगर पलिकाओं/पंचायतों में डोर टू डोर कूडा कलैक्शन किया जाना पाया गया। जिस पर मा0 मंत्री ने निकायों के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि पहाडी जनपद होने पर डोर टू डोर कूडे का दैनिक रुप से उठान अपने-आप में एक बडी उपलब्धि है। नगर पालिका टिहरी के अन्तर्गत कूडा निस्तारण हेतु ट्रैंचिग ग्राउण्ड के निर्माण को लेकर टेण्डर की प्रक्रिया शुरु करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये है। निकायों में मानव संसाधन की उपलब्धा की समीक्षा के दौरान बताया गया है जनपद की किसी भी नगर पालिका व पंचायत में जूनियर इन्जीनियर की तैनाती नहीं है जिस कारण निर्माण से सम्बन्धित कार्यो के आगणन तैयार करने में अन्य निर्माणदायी संस्थाओं के तकनिकी विशेषज्ञों की सहायता लेनी पड़ती है। जिसपर मा0 मंत्री ने शासन स्तर से सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही।
मा0 मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका देवप्रयाग के अन्तर्गत भवनों के निर्माण हेतु फण्ड ट्रांसफर में आ रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
मा0 मंत्री ने बैठक में एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि भवन निर्माण में नक्श/मानचित्र पास कराने के लिए वर्ष-2016 की स्थिति यथावत रहेगी। जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर मा0 मंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण के प्राधिकारी को सप्ताह में दो दिन जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने/बैठने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
निकायों में निवासरत नागरिकों व पालिका/पंचायतों के कार्मिकों के कोविड टीकाकरण को लेकर बताया गया कि जनपद की सभी नगर पलिकाओं/पंचायतों के कार्मिकों का शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
बैठक में विधायक टिहरी डाॅ धन सिंह नेगी, घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव खाद्य्य आपूर्ति श्री शाह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, अनुसुया प्रसाद नौटियाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टिहरी राजेन्द्र सजवाण, चम्बा एसपी जोशी, मुनिकीरेती जीआर भट्ट के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।