टिहरी गढ़वाल
नई टिहरी-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत खंड विकास अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रतीक्षा सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय अपील/याचना समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अद्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कुल 4065 परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पंजीकरण करवाया है जिसमे से 3145 पत्र व 920 अपात्र परिवार पाए गए है। जिलाधिकारी कुल अपात्र परिवारों में से ऑनलाइन सिस्टम द्वारा घोषित 443 अपात्र परिवारों की सूची साक्ष्यों के साथ पुनः भारत सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई पात्र परिवारों की सूची का ग्राम सभा/ग्राम पंचायत से अनुमोदन उपरांत समिति द्वारा 09 विकासखंडों के कुल 3145 पात्र परिवारों की सूची का अनुमोदन किया गया जिसमें विकासखंड जौनपुर के 720, चम्बा के 433, थौलधार के 166, भिलंगना के 132, प्रतापनगर के 376, जाखणीधार के 341, देवप्रयाग के 272, कीर्तिनगर के 268 व नरेंद्रनगर के 437 पात्र परिवार शामिल है।
जबकि कुल 920 अपात्र परिवारों में 279 जौनपुर, 127 चम्बा, 68 थौलधार, 39 भिलंगना, 116 प्रतापनगर, 86 जाखणीधार, 45 देवप्रयाग, 95 कीर्तिनगर व 65 नरेंद्रनगर शामिल है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, समिति के सदस्य हर्षमणी बहुगुणा के अलावा समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।