उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद अल्मोडा की 49-सल्ट विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के मद्देनजर उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को सल्ट विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा दोनों पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए आम सहमति से पार्टी द्वारा अधिकृत किये जाने वाले प्रत्याशी के चयन हेतु अपनी गोपनीय आख्या अतिशीघ्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।