पेट्रोल डीजल को लेकर कांग्रेस का प्रदेशभर में विशाल प्रदर्शन ।
कोरोना काल में भी सरकार बनी है संवेदनहीन : जोशी
देहरादून 10 जून 2021
पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में कांग्रेस 11 जून को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी ।
कांग्रेस के नेता महेश जोशी ने कहा कि जहां प्रदेश में आम जन कोरोना महामारी से जूझ रहा है । काम धंधे सब बंद पड़े हैं । आम जन आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में जहां सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए था लेकिन भाजपा की मोदी सरकार लगातार पैट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर चाबूक चलाने का कार्य कर रही है ।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है खाद्य पदार्थो के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिससे आम जन का जीवन दूभर हो गया है ।
उन्होंने कहा जहां पूरा देश कोरोना महामारी के दूसरे दौर से लड रहा है। व्यापारियों के व्यापार चौपट हो चुके हैं ।मजदूरों का रोजगार छिन चुका है । आम जरूरत की चीजों के दाम दुगने हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है तथा भाजपा के राज में गरीब आदमी का जीना दूभर हो चुका है आज उसे इस महामारी काल में दोहरे मोर्चे पर लडना पड़ रहा है।
इसी को लेकर कांग्रेस लामबंद होकर पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केंद्र एवम राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला एवम ब्लॉक एवम विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन करेगी ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई एवम पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ चरण बद्ध ढंग से आंदोलन करेगी ।