देहरादून । नीट-यूजी की स्टेट काउंसिलिंग का प्रथम चरण आज से शुरू हो रहा है। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसिलिंग का लिंक शुरू हो गया है।अभ्यर्थी दोपहर एक बजे बाद ऑनलाइन पंजीकरण करा पाएंगे।
बता दें कि प्रदेश में तीन सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं। जिनमें एमबीबीएस की 725 सीट हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कॉलज हैं। जहां बीडीएस की 200 सीट हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 फीसद सीट स्टेट काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं। जबकि निजी मेडिकल कॉलेज/डेंटल कॉलेज में सभी दाखिले स्टेट काउंसिलिंग से होते हैं। निजी कॉलेजों में 50 फीसद सीट स्टेट कोटा व 50 फीसद ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा की होती हैं। विवि के कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडे ने बताया कि स्टेट कोटा की सीट के लिए वही छात्र आवेदन कर सकता है कि जिसने दसवीं व बारहवीं उत्तराखंड से की है या वह यहां के मूल निवासी हैं। वहीं ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा के लिए देशभर से कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ प्रथम चरण शेड्यूल ही जारी किया गया है। द्वितीय चरण, मॉपअप राउंड व स्ट्रे वेकेंसी राउंड (कॉलेज स्तर पर) के लिए बाद में कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
प्रथम राउंड में फ्री एग्जिट
छात्रों को सरकारी कोटे की सीट के लिए 10,000 और ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की सीटों के लिए एक लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करानी होगी।विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार प्रथम राउंड में छात्र को फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी। यानी सीट आवंटित होने के बाद दाखिला लेकर या दाखिले से पहले सीट छोड़ने पर सिक्योरिटी मनी छात्र को वापस कर दी जाएगी। लेकिन, दूसरे राउंड में ऐसा नहीं है। अगर किसी छात्र को द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटित होती है और वह निर्धारित समयावधि के अंदर प्रवेश नहीं लेता तो उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। रजिस्ट्रेशन व सिक्योरिटी मनी पुन: जमा कराकर वह मॉपअप राउंड में शामिल हो सकता है। किसी छात्र को सीट आवंटन न होने पर सिक्योरिटी मनी वापस दी जाती है।
- ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क भुगतान, च्वाइस फिलिंग: 6 नवंबर (दोपहर एक बजे) से 10 नवंबर (रात आठ बजे)
- स्टेट मेरिट लिस्ट जारी: 11 नवंबर (दोपहर दो बजे बाद)
- सीट आवंटन: 13 नवंबर
- दाखिले की अंतिम तिथि: 18 नवंबर
- काउंसिलिंग शुल्क: 3000 रुपये
- यहां करें लॉगइन: hnbumu.ac.in
कॉलेजों का शुल्क
- सरकारी मेडिकल कॉलेज: बगैर बांड चार लाख व बांड के तहत 50 हजार रुपये सालाना। बांड की व्यवस्था सिर्फ श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में।
- एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज: स्टेट कोटा के तहत 978000 व मैनेजमेंट कोटा में 13,22000 रुपये सालाना।
- एचआइएमएस जौलीग्रांट: स्टेट कोटा के तहत 1332000 व मैनेजमेंट कोटा 1800000 रुपये सालाना।
- डेंटल कॉलेज: 215000 रुपये सालाना।
कहां-कितनी सीट
- सरकारी कॉलेज
- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज: 125
- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज:125
- दून मेडिकल कॉलेज:175
(85 फीसद सीट स्टेट काउंसिलिंग से)
निजी कॉलेज
- एचआइएमएस जौलीग्रांट:150
- एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज:150
बीडीएस
- सीमा डेंटल कॉलेज: 100
- उत्तरांचल डेंटल कॉलेज: 100
(50 फीसद सीट स्टेट कोटा व 50 फीसद ऑल इंडिया-मैनेजमेंट कोटा)