अपने जीवन के अहम 20 साल भाजपा पार्टी को देने के बाद भी भाजपा से निकाय चुनाव में टिकट ना होने पर भाजपा से नाराज गौरव गोयल ने जनता के आह्वान पर निर्दलीय चुनाव कर दिया था
इसके बाद भाजपा के नेता गण भी दो बार गौरव गोयल के निवास पर उनको मनाने आ चुके हैं लेकिन दोनों बार उनके हाथों निराशा ही लगी है
और गौरव गोयल ने अपने चुनाव के लिए मेहनत करनी शुरू कर दी है
गौरव गोयल गली-गली घर-घर जाकर जनता से जन संपर्क कर रहे हैं जिस पर जनता से उनको भरपूर समर्थन भी मिल रहा है
आज भी रुड़की के कई वार्ड में जाकर गौरव ने लोगों से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है
गौरव गोयल के जनसंपर्क में लोगों की भरपूर सहयोग को देखकर लगता है कि रुड़की की जनता एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि चुनकर पुराना इतिहास दोहराएंगी
हमारे संवाददाता नसीम मलिक से बात करने पर गोरव गोयल ने कहा कि मुझे मनाने का समय जा चुका है और आप देख रहे हैं मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है अब तो आप 22 तारीख का इंतजार कीजिए रुड़की नगर की जनता बंपर वोटिंग करके अपना प्रतिनिधि चुनने जा रही है
और निश्चित रूप से रुड़की नगर का विकास करूंगा पारदर्शी के साथ काम करूंगा
और रुड़की में सनद के रुप में मेरा कार्य लिखा जाएगा