नई टिहरी 5 जुलाई 2021
नई टिहरी शहरी की समस्याओं के समाधान को लेकर नागरिक मंच व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल ने शहर की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जल एवं सीवर शुल्क के देयक व सीवर लाईन की व्यवस्था के तहत नगर के कतिपय कालोनियों में सीवर लाईनकी मरम्मत या नियमित सप्लाई पर जल संस्थान द्वारा कार्यवाही न करना, शहर के जिन ब्लाकों की सीवर लाईन मुख्य लाईन से नंही जुडी है उनको मुख्य लाईन से जोड़ने, ढुगीधार के समीप प्राकृतिक जल श्रोत पर हो रहे सीवर लाईन के रिसाव को रोकने की बात कही। जिसपर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि शहर में कुछ सीवर आवासीय भवन के नीचे से होकर गुजरती है साथ ही इन सीवर लाईनों को मुख्य लाईन से जोड़ने के लिए प्रयाप्त वैकल्पिक जगह का भी अभाव है, जिसको मुख्य सीवर लाईन से जोड़ पाना सम्भव नहीं है। जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को निर्देश दिये कि जिन सीवर लाईनों को शिप्ट करते हुए मुख्य लाईन जोड़ा जा सकता है उन्हे जोड़ की कार्यवाही, ढुंगीधार के प्राकृतिक श्रोत पर सीवर के रिसाव को प्राथमिकता के अधार पर रोकने के निर्देश के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होने शहर की अन्य सीवर लाईन अवरुद्व न होने पाये इस हेतु सीवरों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमाग के किनारें की नालियों की मरम्मत, आन्तरिक सड़कों के सुदृडीकरण/डामरीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने एनएच, लोनिवि व ईओ नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है। नागरिक मंच द्वारा 2015-16 में 2 करोड़ की लागत से हुए बस उड्डे के डामरीकरण में गुणवत्ता की अनदेखी की बात कहते हुए प्रकरण की जाॅच कराये जाने का भी मामला बैठक में उठाया। जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर व अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय निर्माण खण्ड लोनिवि बौराडी को जाॅच अधिकारी नामित किया है। शहर में आवारा पशुओं के विचरण पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को गांयो को गौशाला में रखने, सुवरों को पकड़ने के लिए टीम का बनाने व श्वान पशुओं के बध्याकरण की कार्यवाही के निर्देश दिये है। नगर की सफाई व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को एक निर्देश दिये कि नालियों के अलावा अन्य जगहों पर बिखरे कूडें के एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु अभियान चलाते हुए 15 अगस्त तक शहर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिये है। नागरिक मंच द्वारा उठाये गये बौराडी स्थित स्टेडियम के विस्तारीकरण में देरी को सम्बन्धित विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने के मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि वे मंलगवार (कल) को स्वंय स्टेडियम का निरीक्षण करेंगी। बच्चों को खेलने व बुजुर्गो को टहलने के लिए कुलणा मार्केट के समीप, मोलधार व बौराडी (गुरुद्वारें के पास) पार्क निर्माण के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों व ईओ नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मंच ने जे-के ब्लाॅक के बीच ढालधार भूमि पर देवदार, बुरांश व बांज के वृक्षों का रोपण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/पूर्व ब्लाॅक प्रमुख स्व0 बचन सिंह नेगी के नाम से स्मृति वन बनाये जाने की बात कही। जिसपर जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं मंच ने नई टिहरी से आवागमन करने वाली बसों को 15 मिनट तक नई टिहरी में रुकने की बात कही ताकि शहर से अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को आसानी हो सके। जिसपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश हैं।
बैठक में उप-जिलाधिकारी टिहरी रविन्द्र ज्वाॅठा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केएस नेगी, जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत राकेश कुमार, डीओ पीआरडी डाॅ मुकेश चन्द डिमरी, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, एएमए जिला पंचायत, ईओ नगर पालिका टिहरी, नागरिक मंच के सदस्य चण्डी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, करम सिंह तोपवाल, किशोरी लाल चमोली, नरोत्तम दत्त जखमोला, गुरु प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे।