टिहरी ब्रेकिंग
नई टिहरी के बौराड़ी में शराब की दुकान में बेची जा रही है ओवर रेट से शराब, टिहरी जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम बौराड़ी शराब की दुकान अनुज्ञापि राजेश राणा की है जिसमे ओवर रेट में शराब बेच रहे है लेकिन आबकारी विभाग इनपर कार्यवही करने से बच रहा है यह मामला एक बार का नही है बल्कि कई बार हुआ है जब शराब ओवर रेट बेच रहे है
ओर दीपावली के चलते बौराड़ी शराब की दुकान में खुलेआम ओवर रेट में शराब बेच रहे है
एक व्यक्ति ने ओवर रेट पर शराब बेचने का वीडियो बना डाला जो शोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
इस मामले पर जब हमारी जिला आबकारी हरीश कुमार से बात हुई है पहले उनका फ़ोन ऑफ आ रहा था उसके बाद हमने व्हाट्सअप पर मैसेज भेजा,उसके बाद उनसे फोन पर बात हुई उनका कहना था कि हमने इस वीडियो को कार्यवाही के लिए शराब इंपेक्टर को भेज दी है
वही जब हमारी शराब इस्पेक्टर नरेंद्र से फोन पर बात हुई तो उनका कहना है कि हम बाहर है टिहरी आकर कार्यवाही करेंगे,
वही शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से फ़ोन पर बात हुई तो कर्मचारी का कहना है कि शराब इस्पेक्टर ने हमे ओवर रेट से बेची जा रही शराब का वीडियो भेजी है
अब देखना है कि शराब इस्पेक्टर ओर दुकानदार के बीच क्या बात हुई और जय हकीकत में वीडियो भेजी है य नही,ओर अगर वास्तव में इस्पेक्टर के द्वारा दुकानदार को वीडियो भेजी है तो इससे साफ होता है कि कही न कही गड़बड़ है,ओर शराब इस्पेक्टर नरेंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है,
साथ ही बता दु की चम्बा में शराब कक कई महीने से दुकान बंद है फिर भी चम्बा में खुलेआम शराब धड़ल्ले से बिक रही है,
जबकि साल भर पहले चम्बा के सत्यों में जहरीली शराब पीने से लोगो मोत हुई थी,ओर उस समय भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई