टिहरी गढ़वाल
24 जून 2021
नई टिहरी हनुमान चौक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बजरंग बली की मूर्ति के नीचे बैठकर धरना दिया और बजरंग बली से मांग की कि भाजपा द्वारा कुंभ में हुए घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कई तरह के घोटालों में लिप्त है जिसके आधार पर भाजपा को इस्तीफा दे देना चाहिए साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर कर्मकार बोर्ड कल्याण बोर्ड हरिद्वार में हुए घोटाले को लेकर नैतिकता के आधार पर भाजपा को इस्तीफा दे देना चाहिए जबकि श्रम कल्याण बोर्ड के मंत्री सत्याल के द्वारा बार-बार सीबीआई की जांच की मांग की जा रही है परंतु उस पर भाजपा सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि अब तक जितने भी घोटाले सरकार में हुए हैं उसकी जांच होनी चाहिए,जिससे जनता के सामने सच्चाई आ सके
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की धरातल पर जो काम हुए ही नहीं है इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं और व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है ,भाजपा में जरा सी भी कोई नैतिकता बची है तो आस्था के नाम पर जो कुंभ में घोटाला हुआ है भाजपा हमेशा कुंभ के नाम पर घोटाला करती रही है आज भी आज भी टेस्टिंग के नाम पर घोटाला किया गया है लोगों ने सोचा कि जिस से टेस्टिंग कर रही है लोगों की जान बचेगी, जो लोग नेगेटिव थे उन्हें पॉजिटिव दिखाया गया,जो तमाम करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है यह अकेला ही कोई घोटाला नहीं है कर्म कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सत्याल जो ने भी वह इस घोटाले की आवाज उठाकर जांच की मांग कर रहे हैं इससे बड़ी शर्म की बात कुछ हो नहीं सकती जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और भ्रष्टाचार ज्यादा बढ़ा है
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्री हैं या कोई भी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए आम आदमी पार्टी ने अभी यहां आरोप लगाया है कि कुंभ टेस्टिंग घोटाले में भी केंद्र की बुआ गई है साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्दी ही उत्तराखंड में उपचुनाव कराए जाने चाहिए और आम आदमी पार्टी आएगी तो भ्रष्टाचार को दूर करेगी
वही आम आदमी आम आदमी पार्टी के समीर रतूड़ी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ में जो टेस्टिंग घोटाला हुआ है उसमें सरकार को जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए