धीरेंद्र प्रताप भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सांसद अनिल बलूनी से मिले उत्तराखंड में 10% क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग उठाई राज्य आंदोलनकारियों पर किए गए मुकदमे पर जताई नाराजगी
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष चीनी राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद व भाजपा के मीडिया सेल के अध्यक्ष अनिल बलूनी से मिले और उत्तराखंड में 10% आरक्षण लागू किए जाने हेतु राज्यपाल बेबी से आंदोलनकारी आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर किए जाने में सहयोग की अपील की ।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया इस मौके पर उन्होंने दो पत्र आंदोलनकारियों की तरफ से अनिल बलूनी को दिए जिसमें उन्होंने दिल्ली और देश के हजारों उन अचिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की भी भाजपा सरकार से मांग उठाई जो पिछले 20 वर्षों में अपना चिन्हिकरण
नहीं करा पाये है ।
और कहा कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर उत्तराखंड की सरकार को सलाह दें कि जल्द से जल्द उत्तराखंड आंदोलन में प्रमुखता से भाग लेने वाले चिन्हिकरण से वंचित आंदोलनकारियों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए. ।
धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने की भी मांग उठाई ।धीरेंद्र प्रताप ने बताया अनिल बलूनी ने उनकी सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व सकारात्मक कार्रवाई का संदेश दिया।