देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बढ़ता जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए खान-पान की व्यवस्था के लिए स्टॉल अभी खुलने का इंतजार हो रहा है। हालांकि, कोरोना संक्रमण की वजह से अधिकांश यात्री घर से बना खाना ही ला रहें हैं। लेकिन स्टॉल खुलने से यात्रियों को चाय, पानी और पैक्ड फूड की सुविधा मिल जाती है। वहीं स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि जो वेंडर अपने स्टॉल व ट्राली खोलना चाहते हैं, वह कोरोना नियमों का पालन कर खोल सकते हैं।
एक जून से अनलॉक के बाद से देहरादून रेलवे स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। इसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। अगले हफ्ते तक देहरादून स्टेशन से दस जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इंदौरी और उज्जैनी के संचालन को भी जल्दी ही अनुमति मिलने की उम्मीद है। जैसे जैसे ट्रेनें बढ़ती गई। यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन की शुरुआत में यात्रियों की सुविधा के लिए दो वेंडरों को स्टॉल खोलने की अनुमति दी गई थी। इसमें भी पैक्ड फूड, पानी, चाय आदि ही लिया जा सकता है। वैसे रेलवे स्टेशन पर 17 वेंडरों के ट्राली और स्टॉल हैं, लेकिन 15 स्टॉल व ट्राली बंद रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेंडर अगर अपनी स्टॉल खोलते हैं तो यात्रियों को राहत मिलेगी।
हालांकि, कोरोना के डर से कोई भी वेंडर आने को तैयार नहीं है। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि वेंडर अपनी स्वेच्छा से ट्राली व स्टॉल खोल सकते हैं। सभी को कोरोना महामारी के नियमों का पालन करना होगा। इस संबंध में वेंडरों को कहा जा चुका है। अभी तक कोई आगे नहीं आया है। जो भी वेंडर स्टॉल खोलना चाहता है, खोल सकता है।