देहरादून। दून में कई माह बाद सब्जियों ने आम आदमी को कुछ राहत दी है। आलू समेत अन्य सब्जियों के दाम में गिरावट आई है। हालांकि, प्याज-टमाटर के भाव अभी भी चढ़े हुए हैं। मौसमी सब्जियों की उपलब्धता बढ़ने से अभी सब्जियों के और सस्ता होने की उम्मीद है।
निरंजनपुर मंडी में सब्जी के थोक भाव कम हो गए हैं। स्थानीय सब्जियों की उपलब्धता बढ़ने और अन्य राज्यों से भी आवक में सुधार आया है। सबसे ज्यादा राहत आलू ने दी है। मंडी में आलू का थोक भाव 14-15 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं प्याज का थोक दाम 30 रुपये और टमाटर का 25 रुपये बना हुआ है। मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि अब सीजनल सब्जियां बड़ी मात्रा में पहुंच रही हैं। जिससे दामों में कमी आई है।
दून में सब्जी का वर्तमान भाव
सब्जी, थोक भाव, बाजार भाव
आलू, 14-15, 25-30
प्याज, 28-30, 40-50
टमाटर, 24-25, 35-40
गोभी, 05-08, 12-15
लौकी, 07-08, 12-15
मटर, 30-32, 40-45
भिंडी, 15-18, 25-30
करेला, 12-15, 22-25
शिमला मिर्च, 16-18, 25-30
फ्रांसबीन, 18-20, 25-30
कालसी और डोईवाला में 10 को लगेगा शिविर
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए त्वरित कार्यवाही टीम (क्यूआरटी) 10 दिसंबर को डोईवाला और कालसी विकासखंड में शिविर लगाएगी। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि डोईवाला के ग्राम मारखमग्रांट और कालसी के ग्राम कोरूवा में शिविर के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। विकासखंड स्तर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अधिकारी मौके पर ही जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे।