
दीपों के त्योहार दिवाली पर इस बार देश में बनी मूर्तियों की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। चीन से आयात होने वाली मूर्तियों में 70 फीसद की गिरावट आई है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि लोग चीनी दिखावटी और सस्ते सामान के बजाय पारंपरिक और देश में बने सामान पर विश्वास जताने लगे हैं। वे दिवाली पर पूजा और उपहार के लिए चीन में निर्मित लक्ष्मी-गणेश, भोले शंकर और मां सरस्वती की मूर्तियों को खरीदने से बच रहे हैं। इसी वजह से व्यापारियों ने इस बार चीन से इन वस्तुओं का आयात 80 से 10 फीसद कर दिया है। पिछले पांच से छह वर्षो में यह 70-80 फीसद होता था।