टिहरी
कार झोपड़ी के ऊपर गिरी, झोपड़ी के अंदर रह रहे 4 लोग घायल कार में नहीं लगा था हेंड ब्रेक
टिहरी डीएम के पीओ की गाड़ी से घायल हुए 4 लोग
टिहरी जिला मुख्यालय में एसएसपी कार्यालय के बाहर ओली रेस्टोरेंट के पास एक श्रमिकों की झोपड़ी के ऊपर गिर गई। जिसमें 4 घायल हो गए। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाम को एसएसपी कार्यालय के पास खड़ी एसयूवी 500 uk09 AD 9538 कार सड़क से नीचे श्रमिको की झोपड़ी के ऊपर गिर गई। झोपड़ी के अंदर 4 लोग रह रहे थे इन 4 लोगो को जिला अस्पताल बौराड़ी ले जाया गया और 4 लोगो घायल है जिनका इलाज अस्पताल के चल रहा है,जिसमें सीता 28 और अंजलि 18 सुनीता 35 सोनिया 15 घायल हो गई।
कोतवाली प्रभारी चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के पीओ खुशहाल सिंह रावत के बेटे की कार है और संभवत हेंड ब्रेक न लगने के कारण झोपड़ी के ऊपर गिरी जिसमे यह लोग घायल हुए है। पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।