टिहरी जिला पर्यटन विभाग ने मांगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल से 11 लाख रुपये वापस,
टिहरी गढ़वाल
पर्यटन विभाग टिहरी ने 16- 17 फरवरी को टिहरी झील महोत्सव में बुलाने के लिए बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल के साथ 22 लाख रुपये में बुकिंग हुई थी और तीन फरवरी को 11 लाख रुपये एडवांस दी थी ,
लेकिन सात फरवरी को चमोली जिले में आई आपदा के कारण जुबिन ने टिहरी झील महोत्सव में प्रस्तुति नहीं दे पाए थे । जुबिन नौटियाल ने कहा था कि जो रकम उन्हें मिली है, उसे आपदा पीड़ितों को दे दिया जाए। टिहरी जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने कह कि मार्च में पर्यटन विभाग ने एग्रीमेंट की शर्त्तो के तहत जुबिन को एडवांस दी गई 11 लाख की रकम वापस मांगी है, लेकिन जुबिन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।अब जिला पर्यटन विभाग की ओर से दुबारा दी गई रकम वापस मांगी गई है।
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि 11 लाख एडवांस दी गयी रकम को वापस मांगे जाने के संबंध में जिला पर्यटन बिभाग की ओर से मुझे अभी कोई सूचना नहीं मिली है। ऐसी कोई सूचना होगी तो में बिभाग से बात करूँगा।