नई टिहरी
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने दैनिक रुप से सैंपलिंग के निर्धारत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर उप जिलाधिकारियों को ग्राम प्रधानों से बात कर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। प्रभारी चिकित्सधिकारी सी०एच०सी डॉ पुखराज ने बताया तहसील टिहरी के अंतर्गत अधिकांश गांवों में सैम्पलिंग का कार्य किया जा चुका है। वहीं जो गांव सैंपलिंग से छूट गए है उनमें उनमें सैम्पलिंग को लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से निरंतर वार्ता कर सैम्पलिंग हेतु प्रोत्साहित किये जा रहे है।
जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक केंद्रों के सुदृढ़ीकरण एवं उनमें उपकरणों की आवश्यकता के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध न करने पर हिंडोलाखाल, कीर्तिनगर, छाम व फकोट के चिकित्सा प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
मास प्रोफिलेक्सिस के तहत बीएलओ के द्वारा बूथवार उपलब्ध कराई जा रही आइवर मेक्टिन दवा के वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में अबतक 1 लाख 84 हजार व्यक्तियों को दवा का वितरण किया जा चुका है जो कि जनपद की कुल जनसंख्या का 32 प्रतिशत है।
इसके अलावा उन्होंने पिछले 24 घंटे में आये कोविड पॉजिटिव मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की क्लस्टर केसेज में कॉन्टिनमेन्ट जोन बनाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया की कॉन्टिनमेन्ट जोन में लोगो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के साथ ही दवाओं का वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड की जांच हेतु आज कुल 1413 सैम्पल लिए गए है। जिसमे 690 आरटीपीसीआर, 681 एंटीजन व 42 ट्रू नॉट द्वारा लिए गए सैम्पल शामिल है। वहीं जनपद में वर्तमान में 2045 कोविड के सक्रिय मामले है।
वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ दीपा रुबाली ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के टीकाकरण को लेकर प्रतापनगर व हिंडोलाखाल में मोबाइल टीमें तैयार की गई है। जो कि कोविड के टीकाकरण से छुटे हुए चिह्नित व्यक्तियों का निर्धारित साइट पर टीकाकरण करेंगी।
जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित कोविड संबंधी एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है। कहा स्थिति नियंत्रण में है इसमे किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय। स्पष्ट किया कि अधिकारी शादी समारोहों में अनिवार्य रूप से औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, मुख्य चिकित्सधिकारी सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकिसाधिकारी उपास्थिति थे।