देहरादून
दिनांक 05.4. 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। जनसुनवाई में मुख्यरूप से शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, बच्चे के उपचार, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत चिन्हिकरण, सांसद निधि कार्यों में अनियमितता, मानचित्र एवं नक्शे की जांच, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर कब्जा, भवन पर अतिक्रमण, अवैध पेड़ कटान व अवैध निर्माण पर रोक सम्बघी मामले प्रमुखता से प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रदीप कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक व प्रदीप सिंह बिष्ट समेत कई अन्य लोगों ने शस्त्रलाईसेंस निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी शस्त्र को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान रेखा भट्ट ने अपने नवजात शिशु के निःशुल्क इलाज के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को महन्त इन्द्रेश अस्पताल को नवजात शिशु के निःशुल्क इलाज करवाए जाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि इसे आयुष्मान अथवा राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत ईलाज दिलवाएं ( आरबीएसके) तथा किसी भी दशा में अस्पताल से डिस्चार्ज नही किया जाए। दौड़वाला-मोथोरोवाला पीएमजीएसवाई मार्ग निर्माण के अन्तर्गत भूमि के स्थानान्तरण एवं चिन्हिांकन का मामला मानसिंह पुण्डीर द्वारा उठाया गया इस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अभियन्ता को दूरभाष से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्यामदत्त चैबे द्वारा चकराता क्षेत्र में सांसद निधि के कार्यों में अनियमितता बरते जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अवैध कब्जांे को लेकर विकासनगर एवं सदर के उप जिलाधिकारियों को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर ललित मोहन चुक्खुवाला ने अवैघ कब्जा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई में अतिक्रमण तथा जगवीर चैधरी ने भवन के नुकशान के अलावा शिवालिक परिक्षेत्र मसूरी डायवर्जन क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण, पेड़ कटान, शैड निर्माण के साथ ही सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने के मामले उठाए गए। इन समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी विकासनगर को दूरभाष के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।