नई टिहरी-
19 मई 2021* जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर सब- डिवीज़न स्तर पर दैनिक रूप से सम्पन्न कार्यो व गतिविधियों की जिला कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (गूगल मीट) के जरिये समीक्षा की।
*जिलाधिकारी ने कोविड केअर सेंटर प्रभारियों को कोविड केअर सेंटर से ठीक होकर अवमुक्त (डिस्चार्ज) होने वाले व्यक्तियों को मॉडिफाइड एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है।*
*इस दौरान सी०सी०सी० टिहरी हाइड्रो इंजिनीरिंग के नोडल अधिकारी डॉ०अमन सैनी ने बताया कि इस केंद्र से अब तक कुल 3 रोगियों का स्वास्थ्य ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गंतव्यों तक सकुशल पहुंचाया गया है। जबकि कोविड केअर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर द्वारा एक अतिरिक्त मॉडिफाइड एम्बुलेन्स की आवश्यकता होना बताया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल डिमांड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।*
*आशा कार्यकत्रियों द्वारा सर्विलांस कार्य की जानकारी देते हुए डॉ०दीपा रुबाली ने बताया कि जनपद में आशा कार्यकत्रियों द्वारा एक्टिव सर्विलांस का कार्य शुरू कर दिया गया है है और निरंतर कॉन्टिनमेन्ट जोनों में एक्टिव सर्विलांस जारी है।*
ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों की अद्यक्षता में गठित निगरानी समितियों के दायित्वों के निर्वाहन, दैनिक रूप से गतिविधियों की समीक्षा किये जाने को लेकर सभी उप जिलाधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए है। कहा कि ग्राम स्तर पर समिति द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रवासियों के क्वारन्टीन संबंधी आंकड़े, क्वारन्टीन केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं, जागरूकता, दवा किटों का वितरण तथा दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित आंकड़ो/रिपोर्ट की दैनिक रूप से समीक्षा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम की सक्रियता को और अधिक बढ़ाते हुए संक्रमित व्यक्तियों से 24 घंटे के भीतर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश उप- जिलाधिकारियों को दिए है। कहा यदि इस कार्य में मानव संसाधन की कमी आड़े आ रही है तो अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करना सुनिश्चित करें।
विलेज कोरेन्टीन केंद्रों में विद्युत, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे रे कार्यो तहसीलों को उपलब्ध कराई गई धनराशि से तत्काल कराए जाए। वहीं जिन कार्यो में लागत अधिक आ रही है उनके आगणन प्राथमिकता से तैयार करवाते हुए उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है।
बाहरी राज्यों से अपने गृह जनपद लौट रहे व्यक्तियों की जानकारी चेकपोस्ट से सीधे ग्राम प्रधानों तक पहुंचे इस हेतु जिलाधिकारी नेटवर्क को और अधिक मजबूत करने का फुख्ता प्लान बनाने जिम्मा उप- जिलाधिकारी धनोल्टी डॉ० संदीप तिवारी व उप-जिलाधिकारी नरेंद्रनगर युक्ता मिश्र को दिया है।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद में सैम्पलिंग की स्थिति, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता, एक्टिव केसेज की मॉनिटरिंग कार्यो की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्सधिकारी, समस्त उप- जिलाधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सधिकारी, नोडल अधिकारी कोविड केअर सेंटर्स आदि उपस्थित रहे।