वाराणसी
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उर्जावान और लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत में जापान के एंबेसडर सुजुकी सातोशी, संसद में मेरे सहयोगी राधा मोहन सिंह, काशी के सभी प्रबुद्धजन, और सम्मानित साथियों!
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि जापान भारत के सबसे विश्वसनीय दोस्तों में से एक है, दोनों देशों की सोच है कि हमारा विकास सबके लिए होना चाहिए और सब को जोड़ने वाला होना चाहिए। जिसका जापान की सहायता से निर्माण किया गया है। इस कन्वेंशन सेंटर से भारत और जापान के बीच मजबूत जुड़ाव जाहिर होता है। उसके बाद उन्होंने बीएचयू की मातृ और शिशु स्वास्थ्य इकाई का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड के बावजूद काशी में विकास की गति बरकरार रही। उन्होंने कहा कि ‘इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष’ इस रचनात्मकता और गतिशीलता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र से भारत और जापान के बीच मजबूत जुड़ाव का पता चलता है। उन्होंने इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में मदद करने के लिए जापान के प्रयासों की सराहना की।