जरूरतमंदो की सहायता को आगे आए : प्रीतम सिंह
देहरादून
9जून 2021
नकरौंदा में आयोजित खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जरूरत मंद लोगों को खाद्यान्न वितरित किए । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों की मदद की सराहना की उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का कार्यकर्ता कोरोना के दौरान लगातार जनता को जीवन रक्षक दवाइयां एवम खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया कोरोना ने लोगों के रोजगार छीन लिए । जिससे लोगों को कोरोना एवम आर्थिक संकट की दोहरी मार से गुजरना पड़ रहा है । ऐसी विषम परिस्थितियों में लोगों का जीना दूभर हो गया । आज हमे कोरोना की चुनौती स्वीकार कर कोरोना के खात्मे एवम एक दूसरे की मदद को आगे आना होगा ।
इस अवसर पर नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुधदेव सेमवाल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा लगातार जन हित को लेकर लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्या से रूबरू होकर उनकी समाधान करते हैं जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है । यही वजह है कि आज कांग्रेस के प्रति अच्छा माहौल है । आज जनता कोरोना महामारी से जूझ रहा है और अपनी अस्मिता को संघर्ष रत है । आज कांग्रेस जनता के सुख दुख में बराबर की हिस्सेदार है ।
इस अवसर में एoआईसीसी सदस्य श्री एसपी सिंह जी व सरदार भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के सहयोग से जिला परवादून कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शिरकत
इस मौके पर लखवीर सिंह , सागर बिषट, ब्लाक अध्यक्ष नतथनपुर राहुल खरोला , जिला उपाध्यक्ष धनवीर सिंह राणा , जिला महामंत्री आशीष खत्री , पंकज जोशी , मनजीत रावत , रोहित पाण्डेय ,सोना , राकेश बहुगुणा ,जीवन उपरैती , अरूण पाल, पदम सेमवाल , सागर भण्डारी, नीरज भंडारी, आई टी के जिला अध्यक्ष नईम अहमद, दोगला विधानसभा आईटी के अध्यक्ष नितिन पवार, नवनीत प्रजापति ,लक्की जोशी , रासन वितरण कार्य क्रम मै अपना अमूल्य सहयोग दिया ।