जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
देहरादून 6 जुलाई 2021
जगजीवन राम, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, एक राष्ट्रीय नेता, एक स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक न्याय के एक योद्धा थे उनका एक महान व्यक्तित्व था और प्रतिबद्धता, समर्पण और समर्पण के साथ भारतीय राजनीति में आधी सदी से अधिक लंबी पारी खेली। उनकी पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी l इस अवसर पर पुर्व विधयाक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, नेता प्रतिपक्ष निगम डॉ बिजेंद्र पाल, पार्षद नीनु सहगल, देविका रानी, हरि प्रसाद भट्ट, संगीता अनूप कपूर, आनंद त्यागी, अर्जुन सोनकर, रीता रानी, निखिल कुमार, सोम प्रकाश वाल्मीकि, राजेन्द्र खन्ना, अनुसूचित जाति देहरादून जिला अध्यक्ष अमिचंद सोनकर, विजय रातूडी, विकास नेगी, सूरज भट्ट, योगेश भटनागर,तुषार भटनागर, देवेन्द्र सिंह, गुलशन, रवि आदि मौजूद थे ll