*चोरी किये गये केंटिलीवर आर्म के साथ अभियुक्त रंगे हाथ गिरफ्तार*
टिहरी गढ़वाल 18.7.2021
दिनांक 17.07.2021 को वादी श्री सुनील कामबोज द्वारा चौकी कोटी कालोनी, कोतवाली नई टिहरी पर शिवालिक हाइड्रों प्रा0लि0 के गोदाम में एक व्यक्ति द्वारा चोरी करने की सूचना दी गयी ।
इस सूचना पर SSP महोदया के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह मौके पर पहुचें जहां पर अभियुक्त को कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के माल समेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त विवरण
मुरगेश पुत्र गोविन्द नाडार निवासी मद्रासी कोलनी कोटी, कोतवाली नई टिहरी टि0ग0।
*टीम विवरण*
1. उ0नि0 सुखपाल सिंह, चौकी प्रभारी कोटी कालोनी, कोतवाली नई टिहरी।
2. कानि0 संचिन रावत, चौकी कोटी कालोनी, कोतवाली नई टिहरी।