*चम्बा में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाई जान*
टिहरी दिनांक 25.07.2021 की सायं समय करीब16.30 बजे एक क्रेटा कार संख्या UK-07-BH-9369 जोकि देहरादून की तरफ जा रही थी, उत्तरकाशी रोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। थाना चम्बा पर इसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चम्बा मय पुलिस बल के मौके पर पहुचें तो एक बच्चे सहित तीन व्यक्ति गाड़ी में ही फंसे हुए थे। मौके पर उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों के साथ मिलकर तीनों व्यक्तियों, जिन्हे हल्की-फुल्की चोटे आयी थी, को टिहरी पुलिस द्वारा गाड़ी से बाहर निकाला गया और प्रार्थमिक उपचार हेतु मसीहा हॉस्पिटल चम्बा ले जाया गया।
*नाम घायल व्यक्ति*
1- राम दयाल बद्री पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद बद्री निवासी सी-3, भागीरथी एंक्लेव, देहरादून, उम्र 50 वर्ष (चालक)।
2- लक्ष्मी देवी पत्नी कम्लेश्वर प्रसाद निवासी उपरोक्त, उम्र 34 वर्ष ।
3- दिव्यांश पुत्र कम्लेश्वर प्रसाद निवासी उपरोक्त, उम्र 01 वर्ष