बद्री केदार मोटर मार्ग के रूप में विकसित किया जाए बड़ियार गढ़ सिल्काखाल मोटर मार्ग : जोशी ।
घंडियाल देवता एवम मां मठयाना देवी को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करें ।
देहरादून – 7 जून 2021
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी ने कहा कि बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा को जाने वाले यात्रियों को बड़ियार गढ़ सिल्का खाल मोटर मार्ग उपयुक्त है जो कि तिलवाड़ा में जाकर मिलता है वहां से अगस्त्यमुनि गुप्तकाशी उखीमठ से केदारनाथ जाया जा सकता है और तिलवाड़ा से रुद्रप्रयाग चमोली होते हुए बद्री नाथ जाया जा सकता है । और यात्री मां मठियाना के दर्शन कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि घंडयाल देवता एवम मां मठ याना देवी को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करना चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके और यात्रियों को दर्शन का लाभ मिल सके ।
उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है हल्की बरसात में नरकोटा सिरो बगड़ में भू स्खलन से घंटो मार्ग बाधित होता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । अभी पिछले सप्ताह ही तीन दिनों तक ये मार्ग बाधित रहा ।
उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड तुरंत भंग कर पुरानी व्यवस्थाओं को जिन्हे आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित परंपराओ , मान्यताओं एवम व्यवस्थाओं का निर्वहन हो ।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से एवम पिछली त्रिवेंद्र सरकार की हठ धर्मिता की वजह से तीर्थ पुरोहितों में काफी रोष है ।
प्राचीन काल से ही ये परंपरा रही है कि ब्रह्म मूहर्त में पूजा अर्चना की जाय लेकिन देवस्थानम बोर्ड के निर्णय की वजह से प्रातः सात बजे पूजा की जा रही है । जिससे तीर्थ पुरोहितों में काफी रोष है । और उन्हें आंदोलनरत होना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पहाड़ की जीवन रेखा है पिछले वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से चार धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है और लोगों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार को चरण बद्ध ढंग से यात्रा का शुभारंभ करना चाहिए जिसमे पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप सीमित संख्या में यात्रा का शुभारंभ किया जाना चाहिए जिससे चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों को राहत मिल सके ।