देहरादून: कोविड कर्फ्यू में सरकार ने कई पाबंदियां हटाईं हैं और सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार ने दुुुनें खोलने का समय बढ़ा दिया है और अब दुकानें सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगी, प्रदेश के निवासियों के लिए एक से दूसरे जिले जाने के लिए कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। सरकार ने मल्टीप्लेक्स और वाटर पार्क को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का भी फैसला लिया है। कावंड़ यात्रा कैंसिल होने के बाद यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है। किसी भी कांवड़िए को किसी भी प्रदेश से उत्तराखंड आने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हवाई मार्ग से आने वाली जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उन्हें भी आने की अनुमति दी गई है। लेकिन वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता यथावत रहेगी। सभी शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे। सभी जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
कोविड कर्फ्यू को 27 जुलाई तक बढ़ाया, सुबह आठ से रात नौ बजे तक खुलेंगी दुकाने
RELATED ARTICLES