उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपद चमोली में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। चमोली जिले में कोरोना का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। युवक गैरसैण में क्वारंटीन में था। युवक 15 मई को दिल्ली से अपने पत्नी व बच्चों के साथ गैरसैण के पज्याणा गांव लौटा था जो गांव के ही स्कूल में क्वारंटाइन में रखा गया था। 17 मई को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें वह पाॅजिटिव पाया गया है। युवक को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के आइसोलेशन सेंटर में लाया जा रहा है। साथ ही मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार संपर्क में आए अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 97 के सामने आ चुके हैं
देहरादून। उत्तराखंड में ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने के लिए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने ड्रोन संचालन व निर्माण...