15 जुलाई 21
उत्तराखंड शासन में केबीनेट मंत्री एवम उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी जी,उत्तराखंड भाजपा संगठन महामंत्री श्री अजेय जी,भाजपा संगठन जिला प्रभारी एवम प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल जी,श्री मनबीर चौहान जी पहुंचे उत्तरकाशी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं,शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर किया स्वागत।दीप प्रज्वल्लन तथा वंदे मातरम् गान के पश्चात कार्यसमिति की बैठक आरंभ हुई। श्री अजेय जी माननीय संगठन मंत्री जी ने कार्यकर्ता वृत के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया एवम आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन किए जाने का आवाहन किया।उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता कैडर बेस कार्यकर्ता है उन्हे कार्यक्रम बताकर लोगों के बीच ले जाने की अपेक्षा की जाती है। कोरोना काल में जैसी परस्थिति बनती गई,भाजपा ने भी अपनी कार्यशैली में बदलाव किया गया और ऑनलाइन वर्किंग को तवज्जो देकर अनवरत लोगों का काम करते रहे।कार्यकर्ताओं ने अपनी सुरक्षा करते हुए सेवा ही संगठन के माध्यम से लोगों की सहायता की है।आज कुछ अनुकूलता महसूस हुई तो तभी यह कार्यसमिति भौतिक रूप से हो सकी है।भाजपा में संगठन सर्वोपरि है और उसी का निर्णय सर्वमान्य है।15जुलाई से 30जुलाई तक सभी मंडलों की कार्यसमिति सम्पन्न किए जाने के लिए तिथि तथा प्रभारी तय किए गए है।हरेला पर्व प्रत्येक बूथ पर मनाने के लिए बूथ प्रभारी नियुक्त किए तथा कम से कम 10वृक्ष लगाने है।टीकाकरण में दिव्यांग,विकलांग,साधु संत तथा समाज के गरीब लोगों की सहायता कर अभियान को सफल बनाएं।अपने बूथ की चिंता कर सभी का टीका कारण हो सके योजना बनाए।प्रत्येक बूथ ,शक्ति केंद्र,तथा मंडल से एक युवा तथा एक युवती ई ट्रेनिंग के प्रशिक्षण के लिए नामित करे।पन्ना प्रमुख की जल्द जिम्मेदारी सौंपी जाय।अपने बूथ से संपर्क बनाए रक्खे।बूथ स्तर पर सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जायेंगे।हमारा संगठन विचार से जुड़ाव पर आधारित है,एकात्मानव वाद भाजपा की आत्मा है जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जायेगा नही,जो हमसे टकराएगा हममें मिल जायेगा भाजपा का चिंतन है।सोशल मीडिया में टिप्पणी करते समय भाजपा की रीति नीति का ख्याल रखे।अनुशासन भाजपा की रीढ़ है।बूथ की कार्यकारिणी में सभी वर्गों का समावेश हो,मोदी जी का मंत्रिमंडल इसके उदाहरण है।मंत्री मंडल से हटाए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।निष्ठापूर्वक कार्यकारने वाले कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व की दृष्टि होती है।पदाधिकारियों को बूथों पर प्रवास करना चाहिए,और वहां की समस्याओं के निदान के उपाय करने चाहिए।केंद्र की गरीब कल्याण योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है राशन डीलर का सहयोग करे।भाजपा संगठन द्वारा वर्षभर किए जाने वाले 6कार्यक्रमों की साथ इस बार 4 अन्य कार्यक्रम भी जोड़े गए है उन सभी के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए।श्री गणेश जोशी जी ने अपने संबोधन में कहा चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री,एबीवीपी का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और सेना में राइफलमैन गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री बनता है यह बात केवल भाजपा में ही संभव है।2022 में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी,कांग्रेस केवल 10विधायकों के रहते अपना प्रदेश अध्यक्ष ही नही बना पा रही है,अंतर्कलह स्पष्ट दिख रहा है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से आरंभ करते हुए आज 300से अधिक योजनाओं का आगाज हो चुका है।जनधन योजना आरंभ करते समय विपक्ष हसता था लेकिन जीरो बैलेंस के साथ खुलते खातों की संख्या अब 6करोड़ से35 करोड़ हो चुके है,सभी में लेनदेन हो रहा है।स्वच्छ भारत मिशन,orop ,उज्जवला,सौभाग्य,स्टार्टअप,अटल आयुष्मान योजना,सहित अनेक लाभकारी योजनाओं का उन्होंने जिक्र किया और कार्यकर्ताओं का आवाहन किया की लोगों को योजना का लाभ दिलाए।बत्सल योजना से अनाथ बच्चों की देखभाल की पहल आरंभ की गई है।ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योग लगाने वाले युवाओं को 10हजार रुपए की राशि दी जाएगी जिसमें 5हजार रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जायेंगे।गरीब परिवारों के जो बच्चे एमबीए,तथा एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते है उन्हे कोचिंग के लिए 1लाख रुपए देने पर सहमति बनी है।महिला उद्योग नीति में महिलाओं को प्राथमिकता।देश की फार्मास्यूटिकल आपूर्ति में 27प्रतिशत हिस्सा उत्तराखंड का है हरिद्वार में फार्मा सिटी बना रहे है।इंडेन डिपो भी जल्द हरिद्वार में बनाया जा रहा है।पांचवा धाम सैन्य धाम बना रहे है,प्रत्येक गांव से मिट्टी मंगाकर बनायेंगे,लाइट,साउंड के माध्यम से वीरों की गाथा लोगों को बताएंगे।जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान जी ने भी अतिथियों के स्वागत में अपने विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर श्री केदार सिंह रावत विधायक यमुनोत्री,श्री विनोद सुयाल जिला प्रभारी उत्तरकाशी एवम प्रदेश प्रवक्ता भाजपा,श्री मनवीर सिंह चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी,सुश्री स्वराज विद्वान राष्ट्रीय मंत्री,हरीश डंगवाल,सतेंद्र राणा,हरीश सेमवाल,श्रीमती विमला नौटियाल,श्रीमती सुधा गुप्ता,गजेंद्र राणा,महेश पंवार,भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत, डुंडा प्रमुख शैलेंद्र कोहली,मोरी प्रमुख बचन पंवार,बुद्धि सिंह पंवार,राम सुंदर नौटियाल,मुरारी लाल भट्ट,सते सिंह राणा,महिला मोर्चा की अध्यक्ष कृष्णा राणा,युवा मोर्चा के अध्यक्ष हरिमोहन जी,श्याम डोभाल,चंदन पंवार,पवन नौटियाल,जगत चौहान,जगबीर भंडारी,सुरेश चौहान,अमीचंद शाह,सभी जिला उपाध्यक्ष,जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य,सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री ,मोर्चा प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।