21जुलाई2021
देश – प्रदेश में कोरोना के कारण स्कूल पिछले करीब डेढ़ साल से बंद हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद सरकार ने हाल ही में राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। दो दिन पहले ही सरकार ने 50 फीसद क्षमता के साथ स्वीमिंग पूल और मॉल को खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार स्कूल खोलने का फैसला भी ले सकती है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पहल चरण में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाओं को 50 फीसद क्षमताओं के साथ खोल सकती है। साथ ही प्राथमिक कक्षाओं के लिए रोस्टर भी बनाया जा सकता है। एक दिन पहले आईसीएमआर ने पहले प्राइमरी स्कूल खोलने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि सरकार भी इस सलाह के अनुसार स्कूल खोलने का फैसला ले सकती है।
स्कूलों में शिक्षक भी नियमित आ रहे हैं। शिक्षक संगठन भी सरकार से स्कूलों में छात्रों को बुलाए जाने की लगातार पैरवी कर रहे हैं। कोरोना के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को भी रद्द करना पड़ा था। लेकिन, अब सरकार बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाने के फैसले पर विचार कर रही है।