टिहरी
कंडिसोड के पास एबीसीआई कंपनी मानकों को ताक पर रखकर चला रही है हॉटमिक्स प्लांट
टिहरी जिले में कंडिसोड तहसील के अंतर्गत एवीसीआई कंपनी के द्वारा जिला प्रशासन के नियमो को ताकपर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ रहा है। हाटमिक्स के धुएं के कारण आसपास का पूरा वातावरण दूषित हो रह है, और धुएं के कारण आसपास के जंगलों में लगे पेड़ो पर असर पड़ने लगा है,
टिहरी जिला प्रशासन से 9 विन्दुओ का पालन करने की शर्तों पर एवीसीआई कंपनी को हॉटमिक्स चलाने की अनुमति दी है
परन्तु एवीसीआई कंपनी जिला प्रशासन के 9 विन्दुओ का पालन न करते हुए खुलेआम मानकों को ताक पर रख कर जिला प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा है।
एवीसीआई कंपनी के द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट को चारों तरफ टीन से कवर्ड नही किया है जिससे हॉटमिक्स से निकलने वाली धूल चारो तरफ फेल कर मानव व जंगली जानवरों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।साथ एवीसीआई कंपनी के द्वारा प्लान्ट के आसपास पानी का कोई छिड़काव नही किया जा रहा है जिससे हॉटमिक्स के समीप से गाँव को जाने वाली सड़क पर धूल ही धूल फैल रही है।
एवीसीआई कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नही दिए गए है मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे है एवीसीआई कंपनी की कई लापरवाही सामने देखने को मिली है।
कंडिसोड तहसील के अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एवीसीआई कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एवीसीआई कंपनी को हॉटमिक्स चलाने की दी गई अनुमति को निरस्त करने की मांग की है, और कहा कि प्रशासन के नाक के नीचे मानकों को ताक पर रखकर हॉटमिक्स चलाया जा रहा है,और एबीसीआई कंपनी के द्वारा मानकों की अनदेखी करके हाटमिक्स चलाने की शिकायत कंडिसोड तहसील में दी गई है।
वही अब शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकरण में जांच करवाने के बाद कार्यवाही की जाएगी।