देहरादून 14 जुलाई 2021
एल.एन.एस क्लब देहरादून इलीट उड़ान की तरफ से आज वृक्षारोपण किया गया, क्लब की अध्यक्षा विजया बिष्ट, सचिव अमिता शर्मा, कोषाध्यक्षा शशि बिष्ट, पी आर ओ विजयलक्ष्मी शर्मा, पेट्रोन शशी भाटिया व क्लब की नई सदस्य पल्लवी बडोनी ने मिलकर आज वृक्षारोपण किया, करोना काल के इस कठिन समय में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए क्लब द्वारा मैसेज दिया गया कि हम सभी को पौधे लगाने चाहिए।